Friendship shayri
दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,👬😀दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान देती है,
अरे सच्ची दोस्ती तो वो है..👬😀
जो पानी में गिरा हुआ आंसू भी पहचान लेती है|
Friendship shayri
❤❤❤❤🌹🌹
तक़दीर लिखने वाले एक एहसान करदे,
मेरे दोस्त की तक़दीर मैं एक और मुस्कान लिख दे,
न मिले कभी दर्द उनको,
तू चाहे तो उसकी किस्मत मैं मेरी जान लिख दे.
❤❤❤❤🌹🌹
Friendship shayri
😂😂😀😀😀😀
न जाने सालों बाद कैसा समां होगा,
हम सब दोस्तों में से कौन कहा होगा,
फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे ख्वाबों मे,
जैसे सूखे गुलाब मिलते है किताबों मे.
😂😂😀😀😀😀
Friendship shayri
एक जैसे दोस्त सारे नही होते,👬😀
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,👬😀
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,
कौन कहता है ‘तारे ज़मीं पर’ नहीं होते.
🌹🌿🍁🌷👌🌻😜😜
Friendship shayri
❤❤❤❤🌹🌹
मिल जाती है कितनो को ख़ुशी,
मिट जाते हैं कितनो के गम,
मैसेज इसलिये भेजते है हम,
ताकि न मिलने से भी अपनी दोस्ती न हो कम.
❤❤❤❤🌹🌹
Friendship shayri
😀😀 🌷 😀😀❤😀😀
फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी है,
मुस्कुरा के गम भूलाना जिन्दगी है,
मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ,
बिना मिले दोस्ती निभाना भी जिन्दगी है!
😀😀 🌷 😀😀❤😀😀
Friendship shayri
❤❤❤❤🌹🌹
डरते है आग से कही जल न जाये,
डरते है ख्वाब से कहीं टूट न जाये,
लेकिन सबसे ज़्यादा डरते है आपसे,
कहीं आप हमे भूल न जाये.
❤❤❤❤🌹🌹
Friendship shayri
😂😂😀😀😀😀
दिन हुआ है तो रात भी होगी,
हो मत उदास, कभी बात भी होगी,
इतने प्यार से दोस्ती की है,
जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी..
😂😂😀😀😀😀
Friendship shayri
😂😂😀😀😀😀
Dost kabhi dosto se khafa nahi hote,
Mile dil kabhi juda nahi hote,
Bhula dena mere kamiyo ko kyunki,
Dost kabhi khuda nahi hote.
😂😂😀😀😀😀
Friendship shayri
😀😀 🌷 😀😀❤😀😀
दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करू,
आप भूल भी जाओ तो मे हर पल याद करू,
खुदा ने बस इतना सिखाया हे मुझे
कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करू..
😀😀 🌷 😀😀❤😀😀
0 टिप्पणियाँ